Sunday, August 5, 2012

तकनीक की दादागिरी

अच्छी और प्रभावी तकनीक की पहचान यह है कि वह अपनाई जाये, शायद यही कारण है कि अब आप तकनीक को नहीं चुनते बल्कि तकनीक आपको चुनती है. कल्पना कीजिये कि आप बैठे हुए खीर खा रहे हैं, और एक बिल्ली बैठी लगातार आपको घूर रही है. आप जानते हैं, और सब जानते हैं कि क्यों ? आजकल ब्रांडेड तकनीक  इसी बिल्ली की तरह व्यवहार कर रही है.आप कोई ज़रा सी भी गलती करें- कुछ गिरा दें , कहीं उठ कर चले जाएँ ,बस बिल्ली अपना काम कर लेगी. शुक्र है,अभी "बिल्ली " इतनी विकसित नहीं है कि खीर आपके हाथ से छीन ले . ओह,अभी भविष्य बाकी  है .         

1 comment:

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...