Tuesday, February 12, 2013

अखिल भारतीय साहित्य परिषद, जयपुर ने की 2012-13 के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा

अखिल भारतीय साहित्य परिषद, जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ ने सूचना दी है कि  परिषद द्वारा वर्ष-2012-13 के अखिल भारतीय पुरस्कारों के लिए इन कृतियों को चुना गया है-
1.सरोजिनी कुलश्रेष्ठ अखिल भारतीय हिंदी कहानी- संग्रह पुरस्कार-
   "थोड़ी देर और ठहर"- प्रबोध कुमार गोविल [जयपुर]
2.स्व.डॉ  सरला अग्रवाल अखिल भारतीय हिंदी उपन्यास पुरस्कार-
   "भीगे पंख"- महेश चन्द्र द्विवेदी [लखनऊ]
3. शुकदेव शास्त्री अखिल भारतीय हिंदी निबन्ध-संग्रह पुरस्कार-
   "शब्द साक्षी हैं" - स्व. सिद्धराज व्यास [बीकानेर]
पुरस्कार वितरण 3 मार्च 2013 को आदर्श विद्या मंदिर, किरण पथ, मानसरोवर, जयपुर-302020 के सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे संपन्न होगा।

No comments:

Post a Comment

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...