Tuesday, April 2, 2013

डर का विवादास्पद कारण

अभी हमने कुछ ऐसे कारण देखे, जिनकी वजह से डर  लगता है। आपको यह जान कर आश्चर्य होगा, कि  इनमें से कारण नंबर ६ विवादास्पद है।
कुछ लोग कहते हैं कि  अकेलेपन के कारण डर  लगता है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि अकेलापन भय को सहने में सहायक है। वस्तुतः जो लोग अकेलेपन को डर  का कारण मानते हैं वे इस सिद्धांत पर सोचते हैं, कि  किसी और के साथ होने पर व्यक्ति अपने कष्ट को आधा, अथवा परस्पर चर्चा से उसे कम कर लेने योग्य पाता  है। दूसरी तरफ ऐसा सोचा जाता है कि विपत्ति से बचने या उसे सहने के सारे मानसिक "टूल्स" पर किसी अन्य का हस्तक्षेप न रह जाने से उन पर भयभीत होने की आशंका वाले व्यक्ति का समग्र नियंत्रण ही रहता है।
कल हम एक छोटी कहानी से यह अंतर स्पष्ट करेंगे।   

No comments:

Post a Comment

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...