Wednesday, June 25, 2014

महँगाई तब घट जाएगी

देश और दुनिया का अर्थशास्त्र महँगाई बढ़ने के कारण और उसे रोकने के उपाय अपने-अपने तरीके से बताता है, लेकिन महँगाई तो उन सबके लिए भी होती है जिनका अर्थशास्त्र से कोई लेना-देना नहीं।  और मज़े की बात ये है कि महँगाई कम करने के कुछ उपाय आपके अपने पास भी हैँ, जैसे-
*आपको जो चीज़ नहीं चाहिए, उसे मत खरीदिए।  इससे बाजार में उसकी कीमत कम होगी क्योंकि उसकी मांग घट जाएगी।
*यदि आपके पास कुछ ऐसा है जिसे न तो आप काम में ले रहे हैँ, और न कभी लेंगे,उसे किसी ऐसे व्यक्ति को दे दीजिये, जिसे सचमुच वह चाहिए।
*न खराब होने वाली चीज़ें ज़रूरत से थोड़ी ज़्यादा खरीदिए, ताकि कुछ समय बाद जब वे महँगी हो जाएँ, तब आप उन्हें कम दर पर इस्तेमाल कर रहे होंगे।
*यदि आप नक़ल करने के शौक़ीन हैं, तो उनकी नक़ल कीजिये जो बहुत व्यस्त रहते हैं।
एक बात हमेशा ध्यान रखिये, दुनिया में ऐसा कोई नहीं है, जिसका अर्थशास्त्र से लेना-देना न हो। यह भी जान लें कि  उपर्युक्त सभी उपाय अल्पकालिक हैं।  इन्हें लम्बे समय तक नहीं चलाया जा सकता।               

No comments:

Post a Comment

हम मेज़ लगाना सीख गए!

 ये एक ज़रूरी बात थी। चाहे सरल शब्दों में हम इसे विज्ञापन कहें या प्रचार, लेकिन ये निहायत ज़रूरी था कि हम परोसना सीखें। एक कहावत है कि भोजन ...

Lokpriy ...